


बीकानेर। पिछले कुछ समय से हनीटै्रप के जरिये ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर कुछ महिलाएं पुरुषों से दोस्ती कर उनको हनीट्रैप का शिकार बना रही है। ऐसा ही एक मामला श्रीगंगानगर जिले में सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक महिला ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर अनूपगढ़ के आदर्श कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति की अश्लील वीडियो बना ली। महिला ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रूपयों की मांग की। पीडि़त ने वार्ड पार्षद के साथ अनूपगढ़ पुलिस थाने पंहुचकर अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।