


बीकानेर। बीकानेर के संजय खां की ओर से लिखे गया गाना ‘मैं रोया रोया…Ó रविवार को रिलीज होगा। गाने के रिलीज को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। संजय खां ने बताया कि यह गाना ओडी प्रोडक्शन के बैनर तले संजय खां, युसूफ आजाद, माहिर शर्मा पर फिल्माया गया है। इसके निर्मामा शकील पठान और समरीन खां है। जिसको नवीन आचार्य ने गाया है तथा कंपाजिशियन संजय खान है। उन्होंने इस गाने व बैनर से जुड़े दीपांशु अरोरा, मोहब्बत भाटी, पूर्व न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद और बिन्नानी एक्स रए एंड डायोग्निस्ट क्लिनिक और सभी स्टाफ का शुक्रगुजार हूं।