


सीआई से लूट का है मामला
बीकानेर। जयपुर डीएसटी वेस्ट को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पिछले दिनों सीआई से कार की हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूट की कार भी जब्त की है। टीम के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी हरियाणा निवासी सोमराज व पंजाब निवासी विक्रम है। इनसे पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। इस संबंध में साइबर सैल के दीपक यादव ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में हथियारों से जुड़ी जानकारी मिल रही है। जिनको बरामद किया जाएगा। गिरफ्तार इन दोनों आरोपियों को डीएसटी सीकर पुलिस के हवाले करेगी। पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने बताया कि टीम भावना से काम करने पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इसमें काम करने वाली टीम में दीपक यादव, लखविन्द्र, रामकरण, दिलीप आदि शामिल है। बता दें कि पिछले दिनों सीकर में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।