


बीकानेर। श्रीगंगानगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े राह चल रही एक महिला के गले से सोने की चैन लेकर बदमाश फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक बी ब्लॉक में यह महिला जा रही थी। उसी दरम्यान बदमाशों ने उसके गले में पहली सोने की चैन पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है।