


बीकानेर। नागौर जिले के लाडूनं शहर में तेली रोड पर रविवार देर रात को शादी समारोह के दौरान उस वक्ता हंगामा हो गया। जब समारोह के दौरान एक ही मोहल्ले के लडक़ों में कहासुनी मारपीट व पत्थरबाजी में तब्दील हो गई। इसमें चार जने गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पुलिस पहुंची। उस वक्त भी पुलिस े सामने दोनों पक्ष नहीं माने और लाठी-डण्डों के साथ एक-दूसरे के सामने डटे रहे। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग करते हुए लोगों को खदेड़ा तथा चार जनों को पकड़ा है।