


बीकानेर। जसरासर थाना क्षेत्र में एक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता के पिता ने एक नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सहायक उप निरीक्षक भंवरदान ने बताया कि इस आशय की पीडि़त पिता ने थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में जोगलसर निवासी लक्ष्मण पर आरोप लगाते हुए बताया कि 22 जुलाई की रात को आरोपी उसकी पुत्री को बहला फुसला भगा ले गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।