


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। जिले के पांचू क्षेत्र में युवक-युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना ने रिश्तों को शर्मसार किया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी में रहे कि युवक व युवती रिश्तें में चाचा-भतीजी थे। जानकारी के अनुसार पांचू से कुछ दूरी पर खुले क्षेत्र से एक व्यक्ति निकल रहा था कि अचानक पेड़ पर दो लोगों को लटका हुआ देखा। पास जाकर देखा तो पता चला कि युवक-युवती ने फांसी लगा ली है। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को पेड़ से उतारा। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी में रखवाया है। गौरतलब है कि 23 वर्षीय पुखराज नायक और लीला के बीच अर्से से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इससे परिजन खुश नहीं थे। ऐसे में दोनों ने एक साथ आत्महत्या करने का फैसला किया। सोमवार देर रात बाइक पर सारुंडा गांव के पास पहुंचे और सुनसान क्षेत्र में फांसी लगा ली।