बीकानेर के कृष्णचन्द ने किया यह कारनामा, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Krishnachand of Bikaner did this feat, made a world record
Spread the love

बीकानेर। विश्व की सबसे छोटी व सबसे बड़ी पगड़ी का विश्व कीर्तिमान ओएमजी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और एमेजिंग बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बीकानेर के कृष्णचन्द पुरोहित के नाम दर्ज हुआ हैं। इस दौरान 2020 की वल्र्ड बुक का विमोचन किया गया जिसमें कृष्णचन्द पुरोहित का नाम दर्ज हैं। ओएमजी वर्ल्ड रिकॉर्ड के निदेशक डॉक्टर दिनेश गुप्ता ने बताया की राजस्थानी साफा पाग पगड़ी व कला एवं संस्कृति संस्थान के कार्यालय में विश्व कीर्तिमान स्थापित करने के लिए विश्व की सबसे छोटी पगड़ी, हाथो की अंगुलियों पर पगड़ी बान्ध कर प्रदर्शन किया। साथ ही पेन्सिल पर पगड़ी को बान्धना, माचिस की तुलिका के ऊपर पगड़ी बान्धना, बालपेन की रिफिल के सिरे पर पगड़ी बान्ध कर अविस्मरणीय कार्य किया साथ ही माहेश्वरी समाज की सबसे बड़ी पगड़ी जो 374 मीटर लम्बी थी। यह साफा पाग पगड़ी बाधने के कारण कृष्णचंद्र पुरोहित को विश्व ओएमजी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड व अमेजिंग बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ। इसका सर्टिफिकेट 21 जुलाई को प्राप्त हुआ हैं। इस दौरान विमल किशोर, रामेश्वर स्वामी, आशुतोष ओझा, श्याम सुन्दर किराडू, नरेंद्र पुरोहित, महेश पुरोहित, भुवनेश पुरोहित, मोहित पुरोहित, आदित्य पुरोहित ने हार्दिक बधाई एव शुभकामनाए प्रेषित की।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.