


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक की धारधार हथियारों से पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह घटना मध्य रात्रि की है। मृतक का नाम भागीरथ पुत्र रामलाल जाट बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार भागीरथ तख्तपुरा से अपनी ढ़ाणी की ओर जा रहा था। उस दौरान कुछ आरोपी घात लगाकर बैठे थे और भागीरथ के आते ही उस पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। इस पर सभी ने भागीरथ को बुरी तरह पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। सभी आरोपी फरार है, पुलिस पांचों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि भागीरथ पर हमला करने वाले आरोपी रिश्ते में भाई बताये जा रहे है।