


बीकानेर। कोलायत थाना क्षेत्र में एक खेत में फव्वारा की लाइन बदलते समय करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। इस संबंध में मृतक के भाई स्वरूप सिंह ने मृग रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई जसवंत सिंह (24) खेत में 26 जुलाई की रात आठ बजे फव्वारा लाइन बदल रहा था। इसी दौरान विद्युत लाइन के सम्पर्क में आने व करंट लगने से उसकी मौत हो गई।