


बीकानेर। शिक्षा विभागीय नियम संशोधन में अहम भूमिका प्रदेश निभाने शिक्षा विभाग में निदेशक का रेसला अध्यक्ष मोहन सिहाग की अगुवाई में रेसला द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत अभिनंदन किया है। इसके बाद रेसला बीकानेर द्वारा रेसला प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिहाग का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। रेसला जिलाध्यक्ष गिरधारी गोदारा ने बताया कि पिछले कई वर्षो विभागीय नियम संशोधन पत्रावली लंबे समय से लंबित थी, अब राज्य सरकार द्वारा इसे पारित करके नियम संशोधन किया है। प्रधानाचार्य प्रमोशन में व्याख्याताओं को वर्षों से उनके हक से वंचित किया जा रहा था इसके लिए व्याख्याता वर्षों से मांग कर रहे थे, मार्च में बड़ी रैली जयपुर में व्याख्याताओं द्वारा की गई थी, इसके बाद आमरण अनशन पर व्याख्याता मोहन सिहाग के नेतृत्व में बैठें थे, उस समय राज्य सरकार से सकारात्मक वार्ता के बाद अनशन स्थगित कर दिया गया था। अब राज्य सरकार ने व्याख्याताओं की जायज़ मांग को मानते हुए उनके साथ न्याय किया है। अब प्रधानाचार्य के 80 प्रतिशत पदों पर व्याख्याता ओर 20 प्रतिशत पदों पर प्रधानाधयापक पदोन्नत होंगे। वर्तमान में व्याख्याताओं की संख्या 55000 व प्रधानाध्यापकों की संख्या मात्र 3600 हैं। इस दौरान मंडल मन्त्री शिव शंकर चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष राकेश चोधरी, शक्ति प्रसन्न बिठू,,परमेश्वर गोदारा, जितेंद्र सुथार ,सत्यपाल गोदारा ,कृष्ण जान्दू,मुकेश चोधरी,जितेन्द्र सुथार,रामदयाल कस्वाँ , सुरेश भाटिया,रामेश्वर बिश्नोई, भंवर लाल कस्वा , अरुण कुमार चोधरी, धर्मेन्द्र, भवानी शंकर सहित कई व्याख्याता उपस्थित रहे।