एसडीएम कार्यालय में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पेशकार व अधिवक्ता ट्रेप, देखे वीडियो

Big action of ACB in SDM office, Peshkar and advocate got trap, watch video
Spread the love

बीकानेर। जिला कलक्टर कार्यालय परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय में बुधवार को एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पेशकार व एक अधिवक्ता को ट्रेप किया है। मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम कार्यालय के कनिष्ठ सहायक कम रीडर सत्यपाल सिंह व अधिवक्ता ओमप्रकाश भूमि का गलत अंकन को सही करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। जिसकी पहली किश्त 18 हजार रुपये बुधवार को किसी अन्य को दिला दिए। उसको एसीबी की भनक लगते ही वह मौके पर फरार हो गया। फिलहाल पेशकार व अधिवक्ता से रुपये बरामद नहीं हुए है। एसीबी की टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में इन दोनों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। कार्रवाई के दौरान पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार खत्री भी मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक परिवादी की ओर से इकरारनाम क्रय शुदा कृषि भूमि को ऑनलाईन रिकार्ड में खसरा नम्बर व भूमि का अंकन सही कराने के लिए एसडीएम कार्यालय में शुद्धिकरण को लेकर आवेदन किया था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.