डूंगर महाविद्यालय की बड़ी चूक आई सामने, विद्यार्थी हुए अचंभित

Big mistake of Dungar College came in front, students were surprised
Spread the love

बीकानेर। राजस्थान में ‘एÓ ग्रेड श्रेणी में आने वाले राजकीय डूंगर महाविद्यालय में बुधवार को बड़ी चूक सामने आई है। जिसमें डूंगर कॉलेज में एमकॉम फाइनल-2020 की परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों को आगामी ४ अगस्त को आयोजित होने वाले ‘मैटेरियल मैनेजमेंटÓ का पेपर बुधवार को ही थमा दिया। इसको लेकर विद्यार्थी अचंभित हो गए और उन्होंने इसकी सूचना वीक्षक को दी।
ये था पूरा मामला
कोरोना को देखते हुए बुधवार को राजकीय डूंगर महाविद्यालय में एम.कॉम फाइनल 2020 की परीक्षा थी। जिसमें आज प्रोडेक्शन मैनेजमेंट विषय की होनी थी लेकिन जब विद्यार्थियों को पेपर थमाए गए तब सामने आया कि पेपर में विषय तो प्रोडेक्शन मैनेजमेंट ही था परन्तु सभी प्रश्न मैटेरियल मैनेजमेंट विषय के आ गए। इसको देखे विद्यार्थी अंचभित हो गए और तुरंत इसकी सूचना वीक्षक को दी और सभी ने कॉपिया वापिस जमा करा दी गई। इसके बाद विद्यार्थियों ने इसकी प्रकरण को लेकर डूंगर कॉलेज प्राचार्य को लिखित में शिकायत भी दी। जानकारी में रहे कि मैटेरियल मैनेजमेंट विषय की परीक्षा आगामी ४ अगस्त को होनी थी लेकिन विभाग की चूक के चलते इस विषय के प्रश्र आज प्रोडेक्शन मैनेजमेंट में आ गए थे। जानकारी के अनुसार इस प्रकरण को लेकर कॉलेज की ओर से महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय को लिखित में सूचित किया गया है। अब विश्वविद्यालय द्वारा इस प्रकरण की जांच करवाकर आगामी फैसला लिया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.