


बीकानेर। नगर विकास न्यास के साथ-साथ अब तहसीलदार कालूराम पडि़हार बीकानेर तहसीलदार का कार्य भी देखेंगे। इस आशय के आदेश जिला कलक्टर नमित मेहता ने जारी किए है। मेहता की ओर से जारी आदेश के मुताबिक यूआईटी तहसीलदार कालूराम पडि़हार को बीकानेर तहसीलदार का अतिरिक्त कार्य भार सौंपा है। बता दें कि कालूराम पडि़हार यूआईटी में तहसीलदार पद पर कार्यरत है।