बीकानेर में चलती ट्रेन में महिला ने दिया पुत्र को जन्म

Woman gave birth to a son in a moving train in Bikaner
Spread the love

 Woman gave birth to a son in a moving train in Bikaner

बीकानेर। बांद्रा टर्मिनल से हिसार जा रही गाडी संख्या 09215 के एस-5 कोच में सीट संख्या 51 पर पूजा पत्नी विकास शर्मा निवासी कुंडल, भिवानी अपने भाई रविकांत के साथ भरूच से हिसार सफर कर रहे थे। सुबह लगभग 07.45 बजे बीकानेर रेलवे के कंट्रोल रूम पर कोच के टीटीई, जोधपुर, आर. सी. मीना द्वारा महिला को लेबर पेन होने की जानकारी दी गई व डॉक्टर की व्यवस्था करने की मांग की गई। रेलवे ने तुरंत कदम उठाते हुए, उस समय गाडी के रतनगढ स्टेेशन पर पहुंचने की संभावना को देखते हुए चिकित्सक व संबंधित स्टाफ की व्यवस्था की। परन्तुु ट्रेन के रतनगढ़ स्टे्शन पर पहुंचने से पहले ही उस कोच में उपस्थित महिला सहयात्रियों द्वारा उक्त महिला की नॉर्मल डिलीवरी करवा दी गई। जिसमे उसे पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। रविकांत-पूजा का भाई जो उनके साथ यात्रा कर रहा था, के अनुसार डॉक्टर पहले से ही ट्रेन का इंतजार कर रहे थे और डिलीवरी के 3-4 मिनट बाद ही ट्रेन रतनगढ स्टेशन पहुंच गई और मेडिकल टीम कुछ ही सेकंड में ट्रेन में प्रवेश कर गई। इस कार्य में राजकीय चिकित्सालय, रतनगढ़ के गाएनोकोलोजिस्ट डा. सीताराम जी के द्वारा उक्त महिला का चेकअप किया गया, जिसमें मां और बच्चा दोनों को स्वस्थ पाए गए। डाक्टंर द्वारा उन्हें जरूरी दवाईयां व इन्जेक्शन दिए गए। क्योंकि पैसेंजर को गंतव्य स्टेशन पर जाना था, अत: इसी गाडी से उन्हें रवाना किया गया। रविकांत के अनुसार रेलवे ने हर मदद प्रदान की और वह बहुत संतुष्ट थे। उन्होंने रेलवे को धन्यवाद दिया। इस प्रकार रेलगाडी में प्रसव के इस परेशानी के लिए रेलवे द्वारा उठाया त्वरित कदम बहुत प्रशंसनीय व सराहनीय है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.