


बीकानेर। जहां एक ओर आपराधिक प्रवृति के लोग वारदातों को अंजाम दे रहे है वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन भी सक्रियता दिखाते हुए बदमाशों की धरपक्कड़ की कार्रवाई कर रहा है। बीकानेर जिले में पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में स्पेशल पुलिस टीम सदर व बीछवाल ने पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोल्ड लोन बैंक में लूट के इरादे से आए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से अवैध हथियार, जिंदा कारतूस व गाड़ी जब्त की है। इस कार्रवाई में डीएसपी सुभाष बिजारणियां, बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा, सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इन बदमाशों का लोरेंस गैंग से संबंध है। करोड़ों रुपए की फिरौती की बात भी सामने आ रही है। पकड़े गए चारों आरोपी बाहरी है।