


बीकानेर। सूरतगढ़ में सीआरपीएफ कैंप में ट्रेनिंग के दौरान बुधवार को चार जवानों की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें हालत गंभीर होने के चलते श्रीगंगानगर रैफर कर दिया गया। शिविर अधिकारियों की से मिली जानकारी बुधवार सुबह जब कैंप में जवानों का ट्रेनिंग सत्र चल रहा था, उसी दौरान हीट स्ट्रोक के चलते 4 जवान बेहोश हो गए। चारों जवानों को राजकीय चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया । जहां प्रारंभिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते उन्हें श्रीगंगानगर के जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया। जहां चारों जवानों का इलाज जारी है। हीट स्ट्रोक की वजह तेज गर्मी उमस बताई जा रही है।