


भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के 2 कांस्टेबलों की हत्या करने के बाद फरार चल रहे राजू फौजी के साथी रमेश विश्नोई उर्फ रमेश भनिया ने बुधवार को चित्तौडग़ढ़ एनडीपीएस कोर्ट में सरेंडर कर दिया। रमेश ने यह सरेंडर पुलिस के एनकाउंटर के डर से किया है। उनको पुलिस पिछले कई महीनों से ढूंढ रही थी लेकिन ये बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर थे। पुलिस के एनकाउंटर के डर के चलते रमेश ने मानवाधिकार आयोग में भी अपील की है। रमेश बुधवार को चित्तौडग़ढ़ एनडीपीएस कोर्ट में अपने अधिवक्ता दिव्यानंद शर्मा के साथ रमेश पहुंचा और सरेंडर कर दिया। मारवाड़ के कुख्यात तस्कर राजू फौजी और उसके साथियों ने 10 अप्रैल की रात को कोटड़ी थाने के कांस्टेबल ओंकार रायका और रायला थाने के कांस्टेबल पवन चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस राजू फौजी, रमेश भानिया, पबराम गोरसिया सहित 5 बदमाशों की तलाश कर रही थी। पुलिस की सख्ती और एनकाउंटर के डर से रमेश ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उसने पुलिस से अपनी जान को खतरा बताया है।