फिर धूजी मरूधरा, घबराए लोग घरों को छोड़ निकले बाहर

Then dhuji marudhara, panicked people left their homes and came out
Spread the love

बीकानेर। एक बार फिर गुरूवार रात को राजस्थान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जाता है कि भूकम्प के झटके सीकर जिले के कई जगहों पर महसूस किए गए। रात को तकरीबन 8.14 मिनट पर आए भूकम्प की तीव्रता 3.6 रिक्टर पैमाने पर दर्ज की गई। फिलहाल भूकम्प से किसी प्रकार के जान और माल के नुकसान के समाचार नहीं मिले है। अलबता भूकम्प आने घबराए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकम्प का केन्द्र जमीन से तकरीबन 5 किलोमीटर नीचे बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार सीकर के अलावा रींगस, श्रीमाधोपुर और थोई कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में भूकम्प के झटके महसूस किए गए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.