महापौर को डंपिग यार्ड देख कार्मिकों के उड़े होश, कचरा संग्रहण में धांधली का किया महापौर ने पर्दाफाश, देखे वीडियो

The workers lost their senses after seeing the mayor in the dumping yard, the mayor exposed the rigging in the garbage collection, watch the video
Spread the love

बीकानेर। पिछले कुछ समय से बीकानेर शहर में नगर निगम की ओर से चल रहे कचरा उठाने वाले टै्रक्टरों की शिकायत के बाद आज सुबह अचानक वल्लभ गार्ड स्थित डम्पिग यार्ड पहुंची बीकानेर नगर निगम महापौर ने स्टिंग ऑपरेशन कर चोरी के इस खेल का पर्दाफाश किया। गंदगी व कचरे की आड़ में ठेकेदारों के चल रहे कामकाज को लेकर काफी समय से विपक्ष के नेताओं व आमजन से शिकायते मिल रही थी जिस पर आज सुबह महापौर ने अमल करते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर 5 सफाईकर्मियों को कार्यमुक्त कर वार्ड में पदस्थापन के निर्देश दिए। गौरतलब है कि जब सुबह ६ बजे महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित बिना किसी को बताए अपने निजी वाहन से वल्लभ गार्डन डंपिंग यार्ड पहुंची। महापौर के इस औचक निरीक्षण की जानकारी किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को नही थी। ट्रैक्टर ट्रालियों के आने पर मौके पर पहले से मौजूद महापौर ने सभी ट्रैक्टर ट्रॉली की खुद जांच की। पहले ही ट्रॉली में सिर्फ पत्थर मिले, बड़े आकार के पत्थर जो किसी निजी निर्माण स्थान से लाए हुए नजर आ रहे थे। डंपिंग यार्ड पहुंच रहे सभी ट्रैक्टर की जांच महापौर ने की। लगभग सभी ट्रैक्टरों में नाम मात्र कचरा मिला। कुछ ट्रैक्टरों में नीचे झाड़ और ऊपर थोड़ा कचरा कवर किया हुआ मिला और कुछ में नीचे गद्दे तथा ऊपर थोड़ी घास ही मिली। लगातार चल रही जांच में ट्रैक्टर में सिर्फ बालू रेत मिली। ड्राइवर से पूछने पर ड्राइवर ने वार्ड के बाहर से पत्थर डालने की बात कबूली। मौके पर मौजूद ठेकेदार के कर्मचारियों से पूछे जाने पर जवाब देने में आनाकानी करते नजर आए।
महापौर को देख वापिस मुड़ गए कुछ टै्रक्टर
महापौर के निरीक्षण के दौरान महापौर और ट्रैक्टरों की चल रही जांच को देखकर कुछ ट्रैक्टर आधे रास्ते से ही वापस मुड़कर भाग गए। महापौर ने मौके से निगम आयुक्त तथा स्वास्थ्य अधिकारी को फोन कर डंपिंग यार्ड पहुंचने के लिए कहा। मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी के आने के बाद तुरंत कार्यरत 5 सफाईकर्मियों को कार्यमुक्त कर वार्ड में पदस्थापन के निर्देश दिए गए।
ये हुआ था बदलाव
जानकारी के अनुसार नगर निगम में चल रहे ट्रैक्टर ट्रॉली अनुबंध में आयुक्त द्वारा आदेश जारी कर ट्रैक्टर की संख्या घटाकर 80 से 40 कर दी है तथा प्रति ट्रैक्टर 3 ट्रिप की जगह 4 ट्रिप कर दिए हैं। शहर में होने वाले 240 ट्रिप की जगह अब 160 ट्रिप किए जायेंगे। नगर निगम आयुक्त द्वारा महापौर के निर्देशों की पालना में कल आदेश जारी करते हुए डंपिंग यार्ड में ट्रैक्टर पर्ची काटने वाले कर्मचारियों के स्थान पर नए कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी है । जिसके बाद विपक्ष के कुछ पार्षदों द्वारा हर वार्ड से 1 ट्रिप करने पर आपत्ति जताई गई तथा ट्रिप कम होने से अव्यवस्था होने का हवाला दिया जा रहा है।
पर्चियों में भी पकड़ी चोरी
ट्रैक्टर ट्रॉली के वल्लभ गार्डन डंपिंग यार्ड आने पर पंजिका में इंद्राज की जाती है तथा वाहनचालक के हस्ताक्षर भी लिए जाते हैं। महापौर के पंजिका जांचने पर ज्ञात हुआ की 31 जुलाई से लेकर कल तक बहुत सी जगह पंजिका में ट्रैक्टर का आना इंद्राज है परंतु वाहनचालक के हस्ताक्षर नहीं है। जिसे आपसी मिलीभगत से बाद में करवा लिया जाता है। ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा वार्डों में 3 ट्रिप करने होते हैं वह भी नही किए जा रहे थे। महापौर ने स्वास्थ्य अधिकारी को पंजिका भी निगम में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.