


बीकानेर/सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने जवानों के लिए अच्छी पहल करते हुए उनको उनके जन्मदिन पर छुट्टी देने का निर्णय लिया है। इस आशय के आदेश भी एसपी ने जारी किए है। भागदौड़ व चौबीसों घंटे तनाव में रहने वाले जवानों के लिए यह एक अच्छी व राहतभरा समाचार है कि वे कम से कम एक पूरा दिन अपने परिवार के साथ बिता सकेंगे। इस दौरान वे पूरी तरह से थाने के कामकाज से मुक्त रहेंगे। एसपी राष्ट्रदीप की अच्छी व सकारात्मक पहल ने केवल अन्य पुलिस अधीक्षकों के लिए भी सीख है। संभवतया मुजरिमों के पीछे भागने वाले पुलिस के अधिकारियों व जवानों के लिए राष्ट्रदीप की यह पहल पूरे प्रदेश के पुलिस महकमे पर लागू हो सकती है। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने एक आदेश से जिले के सभी पुलिसकर्मियों को उनके जन्मदिन का तोहफा दिया है। पुलिस अधीक्षक ने जारी आदेश में कहा है कि पुलिसकर्मी अब से अपने जन्मदिन पर छुट्टी मना सकेंगे। ताकि इस खुशी के मौके को वे अपने परिवार के साथ एंजॉय कर सकें। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि पुलिसकर्मी को उसके जन्मदिन के दिन दोपहर 12 बजे से अगले दिन दोपहर 12 बजे तक की छुट्टी मिलेगी। ताकि पुलिसकर्मी भी अपने जन्मदिन को अपने परिवारीजनों के साथ सेलीब्रेट कर सकें। इससे पुलिसकर्मियों के साथ उनके परिजन भी खुश हो सकेंगे। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने समस्त पुलिस उप अधीक्षकों को जारी आदेश में कहा है कि उनके अधीन आने वाले सभी पुलिस कर्मचारियों की जन्मतिथि के अनुसार सूची तैयार करवाई जाए। साथ इस आदेश को रॉलकॉल में पढ़कर सुनाया जाए। ताकि सभी कर्मचारी जन्मदिन के दिन अपने अवकाश का उपयोग करवाना सुनिश्चित कर सकें।