


बीकानेर। बीकानेर में अवैध खनन से लदे सीज सात वाहनों को छुड़ा ले जाने के बाद खनन माफियाओं की दबंगाई फिर सामने आई है। जहां मिट़्टी का अवैध खनन करते हुए वन विभाग की ओर से पकड़ी ट्रेक्टर-ट्रोली छीन ले जाने का मामला सामने आया है। मामला नागौर जिले के मारोठ थाना क्षेत्र के राजलिया क्षेत्र का है। जहां चल रहे अवैध मिटटी खनन पर कार्रवाई करने पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा मौके से पकड़ी गई जेसीबी मशीन व ट्रेक्टर ट्रॉली को एक थार जीप व एक बोलेरों कैम्पर में सवार होकर आये 15-20 बदमाशों द्वारा दबंगई से छुड़ाने व वहां मौजूद महिला कार्मिक से गाली गलौच करने का मामला सामने आया है। घटना के वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए है। मारोठ थाने में दो नामजद व अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मारोठ क्षेत्र के प्रभारी वनपाल सुनील टाक ने बताया कि वन विभाग की गश्ती टीम द्वारा राजलिया क्षेत्र में चल रहे अवैध मिटटी खनन पर कार्रवाई कर एक जेसीबी मशीन व एक ट्रेक्टर ट्रॉली पकड़ी गई थी। मौके पर कार्रवाई पूरी होने के बाद दोनों जब्त वाहनों को वन विभाग की गश्ती टीम द्वारा लाया जा रहा था तो रास्ते में अचानक एक थार जीप व एक बोलेरों कैम्पर में सवार होकर आये कुछ बदमाशों ने जोर जबरदस्ती करते हुए जेसीबी मशीन व ट्रेक्टर ट्रॉली को छुड़ा लिया। इस दौरान उन्होंने महिला कार्मिक सहित अन्य स्टाफ से गाली-गलौच भी की। इसके बाद वे जेसीबी मशीन व ट्रेक्टर ट्रॉली को लेकर भाग गए।