युवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव फेंका सड़क पर, आंखे फोड़ी

After killing the young man with a sharp weapon, the dead body was thrown on the road, eyes were broken
Spread the love

बीकानेर। संभाग के चूरू जिले के सांडवा थाना इलाके में नागौर जिले के एक दलित युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर उसके शव को बीच सड़क पर फेंक दिया गया। आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के दौरान कू्ररता की सारी हदें पार कर दीं। आरोपियों ने युवक की आंखें फोड़ डाली और गुप्तांगों पर भी गंभीर वार किए। हत्या के पीछे का कारण प्रेम प्रसंग के चलते हुई दुश्मनी को माना जा रहा है। वारदात के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रामक प्रदर्शन कर रास्ता जाम कर दिया। मृतक के भाई ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, हत्या का शिकार 39 वर्षीय युवक हुकमाराम मेघवाल नागौर के मीठा मांजरा गांव का रहने वाले थे। वह रविवार रात को जोगलसर में नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता मैच का देखने आए थे। यहां उनकी निर्दयतापूर्वक हत्या कर उनके शव को सांडवा थाना क्षेत्र से गुजरने वाली लालगढ़ से जोगलसर सड़क के बीच फेंक दिया गया। युवक की हत्या धारदार हथियार, सरियों और लाठियों से मारकर की गई है।
8 अगस्त की रात में की गई हत्या
सुखाराम ने इस संबंध में पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि हुकमाराम का गांव के ही किशन सिंह की बहन के साथ पुराना प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस मामले में साल 2011 में आपसी समझाइश के बाद राजीनामा हो गया था, फिर भी किशन सिंह इस मामले में रंजिश रखता था। इसके चलते किशन ने कई बार हुकमाराम को जान से मारने की धमकी दी थी। 8 अगस्त को हुकमाराम अपनी पत्नी कमला देवी और बच्चों के साथ खेत की रखवाली करने के लिए घर से निकल रहा था। उस दौरान किशन सिंह वहीं घूम रहा था। उसने हुकमाराम से पूछा कि वह इतनी रात को क्या कर रहा है? उसके बाद किशन सिंह ने उसे गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.