


बीकानेर। बीकानेर जिले के लूनकरणसर क्षेत्र के दुलमेरा रेलवे स्टेशन के पास बीती रात उस वक्त बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। मिली जानकारी के अनुसार लगभग 4 बजे टे्रन दुलमेरा से लूनकरणसर की ओर रवाना हो रही थी। अचानक हुए इस ड्रीलमेंट के बाद टै्रक जाम हो गया। जिसकी वजह से बीकानेर से आ रही जयपुर-सूरतगढ़ पैसेंजर टे्रन को दुलमेरा आउटर सिग्रल पर दो घण्टे रूकना पड़ा। इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों व इंजीनियर्स ने दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद दुरुस्तीकरण का कार्य कर अवरूद्ध ट्रैक को साफ किया। उसके बाद ही इस ट्रैक यातायात व्यवस्था सुचारू हो पाई। दूसरी ओर ड्रीलमेंट के चलते आउटर सिग्रल पर लगभग दो घण्टे अटके रहे जयपुर-सूरतगढ़ पैसेंजर के यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा।