फिर बड़ा भूस्खलन, बस समेत कई गाडिय़ां आई चपेट में, लोग लापता

Then there was a big landslide, many vehicles including buses were hit, people missing
Spread the love

किन्नौर। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के निगुलसेरी में नेशनल हाईवे-5 पर चील जंगल के पास चट्टानें गिरने से बड़ा हादसा पेश आया है। इस हादसे में एचआरटीसी बस की चपेट में आने की सूचना है। बताया जा रहा है कि चट्टानें गिरने से एचआरटीसी बस मलबे में दब गई है। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गई है। किन्नौर जिले में मूरंग-हरिद्वार रूट की यह बस है। अभी तक प्रशासन की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है। चट्टानें गिरने से कई वाहन मलबे में दब गए हैं। एचआरटीसी बस और अन्य वाहनों में कितने लोग सवार थे, अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। बस सड़क से नीचे खाई में गिर गई है। प्रशासनिक जानकारी के अनुसार, बस के ड्राइवर ने हादसे के बाद घटना स्थल से जानकारी दी है कि बस में 35 से 40 लोग सवार थे। किन्नौर के भावानगर के पास की यह घटना है। बस सड़क से दूर-दूर तक नहीं दिख रही है।
सीएम जयराम ने की पुष्टि
शिमला में विधानसभा के परिसर के बाहर सीएम जयराम ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है और कहा कि सिर्फ जानकारी मिली है। बस के अलावा, कुछ गाडयि़ां भी दबीं हैं। एनडीआरएफ की टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही पुलिस और प्रशासन को भी कहा गया है। ज्यादा जानकारी नहीं है।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय
Comments are closed.