


बीकानेर। नापासर पुलिस थाना क्षेत्र में रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर नापासर पुलिस मौके पर पहुंची। एसएचओ जगदीश पांडार से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र के राजेड़ू गांव निवासी गौरीशंकर पुत्र नेनूराम के रूप में हुई है। हादसा इतना भीषण था कि शव दो टुकड़ों में बट गया। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि यह हादसा था या फिर आत्महत्या।