


बीकानेर। 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में गरिमामय और पारंपरिक तरीके से मुख्य समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में प्लाटून ने कदम से कदम मिलाकर देश की एकता एवं अखण्डता का संदेश दिया। परेड कमांडर दीपचंद ने मार्च पास्ट का नेतृत्व किया। इसमें आरएसी की तीसरी व दसवीं बटालियन, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बॉर्डर होमगार्डस, राजस्थान अरबन होमगार्डस, एनसीसी की सात राज.बटालियन तथा महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय की टुकड़ी शामिल हुई। इससे पूर्व डॉ. कल्ला ने शांति के प्रतीक सफेद कपोत और रंग बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़े। इस दौरान आरएसी तथा राजस्थान पुलिस के बैण्ड ने सुमधुर स्वर लहरिया बिखेरी। राज्यपाल का प्रदेश की जनता के नाम सन्देश का पठन अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) बी एल धोजक ने किया। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। इस अवसर पर योग-व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जागरूकता के सम्बंध में गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
इन प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालें तथा कोरोना प्रबंधन में प्रभावी योगदान देने वाली 59 प्रतिभाओं तथा संस्थाओं का स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह में प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें बीकानेर के सुप्रसिद्ध उद्घोषक ज्योतिप्रकाश रंगा का भी मंच संचालन के क्षेत्र में सम्मानित किया गया।