


बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में महिला ने युवक पर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जिसकी जांच सीओ सिटी सुभाष शर्मा कर रहे हैं। एसएचओ मनोज माचरा के अनुसार परिवादिया का आरोप है कि 2016 में पाली निवासी नवीन सिंह पुत्र रमेश सिंह तंवर ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 376 व एसी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।