300 गैस सिलेण्डरों से भरा ट्रक पलटा, मची अफरा-तफरी, देर रात हुआ हादसा

Truck full of 300 gas cylinders overturned, chaos ensued, late night accident
Spread the love

अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया। यहां पुष्कर घाटी में 300 गैस सिलेंडरों से भरा एक ट्रक पलट गया। गनीमत रही कि इस दौरान जन-धन की हानि नहीं हुई। पुलिस ने तत्परता बरतते हुए आवश्यक कदम उठाए। बताया जा रहा है कि ट्रक आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया। घाटी में ट्रक पलट जाने के कारण रास्ता भी जाम हो गया। इसके कारण पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट कर वाहनों को हाईवे के रास्ते से भेजा। पुलिस ने सभी गैस सिलेंडरों को सुरक्षित तरीके से दूसरी जगह भिजवा दिया है। पुष्कर के थानाप्रभारी महावीर शर्मा ने बताया कि हादसा गुरुवार देर रात को हुआ था। यहां 300 गैस सिलेंडर लेकर एक ट्रक जा रहा था। इसी दौरान पुष्कर घाटी में दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के फेर में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और वहां ट्रैफिक को रोक कर उसे डायवर्ट किया। सिलेंडरों से हो रहे गैस के हल्के रिसाव को देखते हुए उन्हें दूसरे ट्रक से सुरक्षित तरीके से दूसरी जगह भिजवाने की कवायद शुरू की गई। कड़ी मेहनत से सभी सिलेंडरों को सावधानीपूर्वक सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.