


बीकानेर। शहर में पिछले कुछ दिनों सेे टे्रन की चपेट में आने से मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। ऐसा ही एक मामला आज जयनारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र में सामने आया है। जिसमें एक युवक की टे्रन की चपेट में आने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा पवनपुरी स्थित महिला पुलिस थाने के नजदीक रेलवे ट्रैक पर हुआ है। मृतक की शिनाख्त 25 वर्षीय कैलाश नाथ के रूप में हुई है। मृतक नत्थूसर बास का रहने वाला था। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। जहां आगे की कार्रवाई जारी है।