


बीकानेर। बीकानेर जिले की पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के निर्देश पर नागौर और बीकानेर की पुलिस टीमों ने सघन नाकाबंदी कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सीओ नेमसिंह चौहान और सीआई ईश्वर प्रसाद की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकारी के अनुसार जोरावरपुरा क्षेत्र से एक युवक के अपहरण मामले में पुलिस की सक्रियता से बदमाश अपहरण युवक को सड़क पर छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने वारदात में शामिल नागौर के अलाय गांव निवासी संजय कुमार और साधुना गांव निवासी देवाराम जाट को गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।