


बीकानेर। एक महिला द्वारा दूसरी महिला को अपने जाल में फंसाकर उसका अश्लील वीडियों बनाकर पति की सहायता से धमकाने व अपने ही पति से उसका दुष्कर्म कराने का मामला सामने आया है जहां पति पत्नी ने एक महिला को अपने घर पर बुलाया और बाद में उसका वीडियो बनाया। बाद में महिला को वीडियों को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। यह मामला इस संबंध में पीडि़ता ने पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ कर रहे हैं। परिवादिया ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि नोखा वार्ड नंबर 45 निवासी महेन्द्र पुत्र रणजीत व उसकी पत्नी ममता ने घर बुलाकर उसका वीडियो बनाया। फिर कुछ दिनों बाद महेन्द्र ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि आरोपी ने उसे डरा-धमकाकर उससे रुपए भी हड़प लिये और मारपीट की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।