शहर के इस अस्पताल में स्टे्रचर नहीं मिला तो, मरीज के साथ ऑटो पहुंचा इमरजेंसी वार्ड में

If the stretcher was not found in this city hospital, the auto reached the emergency ward with the patient
Spread the love

भरतपुर। स्टे्रचर नहीं मिला तो हड़बड़ाए परिजन ऑटो में घायल युवक को इमरजेंसी वार्ड में ले गए। इमरजेंसी वार्ड के आगे ऑटो देखकर लोग चकरा गये। यह मामला भरतपुर के आरबीएम अस्पताल का है। दरअसल, बसेड़ी के पिपरियाबास निवासी रवि और उनका जीजा भोला दोनों भरतपुर से मजदूरी करके मंगलवार देर रात घर लौट रहे थे। इसी दौरान बछामदी के पास एक कार से उनकी बाइक टकरा गई, इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन दोनों घायलों को ऑटो से आरबीएम अस्पताल लेकर गए। लेकिन, वहां स्ट्रेचर न मिलने की वजह से उन्होंने ऑटो को ही इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचा दिया और मरीज का इलाज कराया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.