खाजूवाला विधायक गोविन्दराम फिर सुर्खियों में, युवक के सवाल पूछने पर भड़के विधायक, करवा दिया गिरफ्तार, देखे वीडियो

Khajuwala MLA Govind Ram again in the headlines, the MLA got angry for asking the question of the young man, got arrested, watch the video
Spread the love

बीकानेर। सुर्खियों में रहने वाले खाजूवाला के विधायक और पूर्व संसदीय सचिव गोविन्दराम मेघवाल खाजूवाला में एक कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले फिर चर्चा में आ गए। हुआ यूं कि खाजूवाला के एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिकरत करने के लिए जा रहे थे उसी दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र में एक युवक ने सवाल पूछा तो फिर विधायक मेघवाल गरमा गए और और डांट-फटकार लगाते हुए गालियां भी निकालने लगे। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस को युवक को गिरफ्तार करने का कहा। जिस पर पुलिस युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर ले गई। दरअसल, खाजूवाला के कंकराला गांव में गोविन्द मेघवाल एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे। वहां गांव के ही ईश्वरराम मेघवाल ने पुराने मामले में विधायक से सवाल कर लिया। जवाब आने से पहले मोबाइल से रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। इस पर मेघवाल तमतमा गए। उन्होंने आरोप लगाया कि युवक सामने वाली पार्टी का है। वीडियो बनाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। करीब एक मिनट के वीडियो में विधायक कई बार अभद्र भाषा का उपयोग कर रहे हैं। विधायक का आरोप है कि युवक केंद्रीय मंत्री व बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल के बेटे रवि मेघवाल का समर्थक है। उन्हें बदनाम करने के लिए हर बात सोशल मीडिया पर डाल देता है।
ये है मामला
ईश्वरराम का आरोप है कि कुछ दिन पहले विधायक ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि उसकी शादी उन्होंने चंदा करके करवाई है। उसी पर स्पष्टीकरण मांग रहा था। विधायक के तब के बयान के ऑडियो वायरल हुए थे।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.