


बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र में भाई ने ही बहन की एक गाड़ी व बाइक को आग के हवाले कर दिया तथा इसी तरह से बहन व उसके बच्चों को जलाकर मार देने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही है। जहां प्रोपर्टी विवाद के कारण आपसी रंजिश के चलते चचेरे भाई ने बहन की स्कूल में खड़ी एक गाड़ी व मोटर साइकिल को आग के हवाले कर दिया। आरोपी करमीसर निवासी राजकुमार है। जीजा अजीत चौधरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है। जीजा अजीत चौधरी की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि गुरुवार देर रात को नापासर रेलवे स्टेशन के निकट बालाजी विहार कॉलोनी में संचालित न्यू ग्रीन बड्स ऐकडमी के संचालक अजीत चौधरी व उनकी पत्नी को आग की पलटें उठती दिखाई दी। चौधरी का आरोप है कि जब बाहर आकर देखा तो आरोपी राजकुमार गाडिय़ों पर पेट्रोल छिड़क उनको आग लगा रहा था। आरोप लगाया कि आरोपी ने बहन को धमकी दी कि इसी तरह से वह उसको व उसके बच्चों को जला देगा। पुलिस ने फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर करमीसर स्थित उसके आवास व रिश्तेदारों सहित संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।