


बाड़मेर। स्पा की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए सदर थाना पुलिस ने चार लड़कियों व दो लड़कों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने थाने के निकट ही संचालित हो रहे बुद्धा नामक स्पा सेंटर में यह कार्रवाई की है। डीएसपी आनंद सिंह राजपुरोहित के मुताबिक, स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर सत्यापन करवाया। शिकायत सही पाए जाने पर दबिश दी, जिसमें सदिंग्ध अवस्था में पाए जाने पर दो लड़के व चार लड़कियों को हिरासत में लिया गया है। इनमें दो लड़कियां पश्चिमी बंगाल, एक उत्तर प्रदेश व एक दिल्ली की है। लड़कों में एक बाड़मेर और दूसरा दिल्ली निवासी है। बता दें कि बाड़मेर पुलिस ने 9 दिन पहले भी इसी प्रकार की कार्यवाही की गई थी, जिसमें गोल्डन स्पा में इसी प्रकार पांच लड़कियों व दो लड़कों को हिरासत में लिया गया था।