


बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का विधिवत तलाक नहीं होने के बावजूद उसकी दूसरी शादी करवाने का मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध में पीडि़त पति की ओर से मामला दर्ज कराया है। हालांकि मामला काफी पुराना है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त पति की ओर से खाजूवाला थाने में दी गई है। जिसमें छह जनों को नामजद किया गया है। मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी ने बताया कि खाजूवाला के वार्ड 10 निवासी शिवशंकर बोडा ने रिपोर्ट दी है। जिसमें प्रियंका पुरोहित, सुजल सेसी उर्फ समीर, राजकुमार पुरोहित, अंजुलता पुरोहित, किशन पुरोहित व हिमांशु पुरोहित पर आरोप लगाया है। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उक्त आरोपियों ने मिलकर उसका उसकी पत्नी के साथ विधिवत तलाक न होने के बावजूद मिलकर उसकी पत्नी की वर्ष 25 फरवरी 2015 को जाट धर्मशाला खाजूवाला में दूसरे व्यक्ति के साथ शादी करवा दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।