


बीकानेर। धोखाधड़ी के एक मामले में गंगाशहर स्थित एक ट्रस्ट के पांच नामजद ट्रस्टियों सहित यूआईटी, तहसीलदार, पटवारी व कार्मिकों पर गंभीर आरोप लगाए है। इस आशय का मामला गंगाशहर पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। गोपेश्वर बस्ती में रहने वाले जेठाराम सुथार ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए आरोपियों द्वारा यूआईटी के तत्कालीन तहसीलदार, पटवारी व कार्मिकों का उसकी किश्मीदेसर स्थित जमीन को हड़पने व इसको लेकर कई प्रकार के हथकण्डे इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया है। मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर राकेश स्वामी ने बताया कि इस मामले में गंगाशहर रोड स्थित अग्रवाल भवन के ट्रस्टी विजय कुमार पुत्र चंपालाल अग्रवाल, नंद किशोर पुत्र जुगल किशोर अग्रवाल, छगनलाल पुत्र हुक्मचन्द नाई निवासी खेतेश्वर बस्ती बीकानेर, झूमरमल अग्रवाल, सुरेश पुत्र मंगलचंद अग्रवाल सहित यूआईटी, तहसीलदार कार्मिकों व तत्कालीन पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।