


बीकानेर। बीकानेर जिले में मिल रही शिकायतों को लेकर बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा न केवल सख्त नजर आ रही है, बल्कि शिकायत वाले थानों तथा बढ़ते अपराध के खिलाफ एक्शन भी ले रही है। बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने दो थानों के थानेदारों को लाइन हाजिर कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन थानों से लगातार शिकायतें मिल रही थी। इन्ही शिकायतों के चलते पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने कालू पुलिस थाने के थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया था। खाजूवाला के थानाधिकारी रमेश सर्वटा के खिलाफ मिल रही शिकायतों के चलते उनको भी लाइन हाजिर कर दिया है। अब उनके स्थान पर अरविन्द सिंह शेखावत को खाजूवाला थाने के जिम्मेदारी सौंपी गई है।