


बीकानेर। आपने सोने-चांदी व हीरे की तस्करी की बात सुनी व पढ़ी होगी, किंतु क्या आपने कभी लोहे की तस्करी के बारे में सुना या पढ़ा है। शायद नहीं…, किंतु यह सच है। प्रदेश में लोहे की तस्करी का एक मामला सामने आया है। मामला शेखावटी अंचल बताया जाता है। जहां सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आयरन ओर यानी लौह अयस्क से भरे पांच ट्रक पकड़े है। बताया जाता है कि नीमकाथाना सदर थाना क्षेत्र में इन ट्रकों को पकड़ा गया है। ये ट्रक आयरन ओर यानी लौह अयस्क से भरकर राजस्थान से दूसरे राज्यों में जा रहा था। पकड़े गए आयरन ओर यानी लौह अयस्क की मात्रा एक सौ टन बताई जाती है। बताया जाता है की नीमकाथाना क्षेत्र में की पहाडिय़ों और सिवायचक जमीन में पर्याप्ता मात्रा में आरयन ओर पाया जाता है। यह लोह अयस्क इस्पताल संयत्रों में काम आता है। ऐसे में तस्करों ने इसकी भी तस्करी शुरू कर दी।