हिम्मतासर स्कूल में 2 कमरों का भूमि पूजन व पौधारोपण

Land worship and plantation of 2 rooms in Himatasar School
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर राउण्ड टेबल व राउण्ड टेबल इंडिया द्वारा शिक्षक दिवस के दिन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हिम्मतासर में दो हॉल बनाने हेतु भूमि पूजन कर कार्याप्रारम्भ किया। जिसमें बीकानेर राउण्ड टेबल से कोषाध्यक्ष घनश्याम कल्ला व डॉ मौली कल्ला ने पूर्ण विधि विधान से भूमि पूजन किया। इस अवसर पर राउण्ड टेबल के चैयरमेन अंकित मितल, वाईस चैयरमेन अतुल डूडी, सेक्रैटरी सौरभ बंसल, प्रवीन शर्मा, राहुल अग्रवाल, अभिषेक कोठारी, सिद्धार्थ यादव, अनिरूद्ध गोयल, गितिका अग्रवाल, रिद्धि अग्रवाल उपस्थिति रहें। चैयरमेन अंकित मितल ने बताया कि शाला में दो नवीनतम निर्मित कमरों का काम दो महिनों में पुरा हो जाएगा। इसमें शाला के लगभग 100 बच्चें बैठ पायेंगे। इस मौके पर स्कूल मैनेजमेंट की ओर से प्रधानाध्यापक संतोष कुमार नेगी, देवेन्द्र गहलोत, अशोक तंवर, राजेन्द्र सिंह राठौड़, श्यामसुन्दर छींपा आदि उपस्थित रहे। जिनका अुतल डूडी व सौरभ बंसल ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष में राउण्ड टेबल की तरफ से सभी को पौधे देकर सभी का सम्मान किया। गो-ग्रिन कन्विनर सिद्धार्थ यादव जी ने पूरे स्कूल प्रांगण में पौधारोपण का कार्यक्रम करवाया। स्कूल के प्रिंसिपल ने राउण्ड टेबल के अधिकारियों धन्यवाद दिया और कहा कि जो राउण्ड टेबल इस प्रकार के नेक कार्य कर रहे है उससे पढऩे वाले बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा और वे समय-समय पर इसकी देख-रेख हेतु इन नवनिर्मित कमरों का निरीक्षण करती रहेंगी। प्रोजक्ट कन्विनर अनिरूद्ध गोयल ने बताया कि कानासर स्कूल में टॉयलेट का काम पूर्ण होने पर है जिसका उद्घाटन इसी महीने किया जाएगा। कार्यक्रम के अन्त में गितिका अग्रवाल व रिद्धि अग्रवाल ने सभी को धन्यवाद दिया व राउण्ड टेबल आगे भी इसी प्रकार के सामाजिक कार्यो के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। प्रोजेक्ट कोन्वेनोर अभिषेक कोठारी ने बताया कि यह पूरा प्रोजेक्ट व फण्ड मैनेजमेंट का काम हमारे चार्टर चैयरमेन दीपक अग्रवाल व प्रसान्त रामपुरिया की देख-रेख में हो रहा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.