


बीकानेर। ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के आह्वान पर पूरे देश मे 8-09 सितंबर को दो रेल के निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। इसको लेकर मंगलवार को बीकानेर मंडल की वर्किंग कमेटी ( मंडल के प्रमुख पाधिकारियो) की वर्चुअल मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता कॉम प्रमोद यादव अध्यक्ष नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन ने की। केंद्र सरकार की वित्त मंत्री द्वारा सार्वजनिक तौर पर ये स्पष्ट कर दिया है रेल का निजीकरण हर हाल मे होगा। इस को लेकर रेल कर्मचारियों मे बड़ा आक्रोश है । इस संबंध मे पूरे देश के रेल कर्मचारी 8 सितबर एवं 9 सितबर 2021 को बीकानेर मंडल की समस्त दस शाखाएं लालगढ़, बीकानेर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, भटिंडा, सिरसा, हिसार, चूरू, रतनगढ़ , सादुलपुर,के अधीन समस्त स्टेशनों , मुख्यालयों, एवं मंडल कार्यालय पर कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करेगे इस के लिए सभी शाखाओ के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की है। बीकानेर मुख्यालय पर ये प्रदर्शन 8 सितबर को अवध आसाम लालगढ़ ट्रेन पर रात 7 बजे एवं 9 सितबर को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय बीकानेर के मैन गेट पर शाम 5.30 बजे कर्मचारी अपना इस निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन दर्ज करेगे।