कार ने मोटर साइकिल को पीछे से मारी टक्कर, बाप-बेटी की मौत

After the death of the injured, a new twist came in the land dispute case
Spread the love

बीकानेर। उदयरामसर से आगे धारणिया पेट्रोल पंप के पास एक बाइक को कार ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे पिता-पुत्री की मौत हो गई। गंगाशहर सीआइ राणीदान उज्ज्वल ने बताया कि पांचू हाल गंगाशहर चौधरी कॉलोनी निवासी बानाराम पुत्र रामस्वरूप गोदारा अपनी बेटी कविता के साथ बाइक पर बीकानेर आ रहा था। उदयरामसर से आगे धारणिया पेट्रोल पंप के पास नोखा की तरफ से आ रही कार ने आगे चल रही बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बानाराम की मौके पर मौत हो गई जबकि कविता गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को पीबीएम अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.