भीषण हादसा: ट्रक का टायर फटा, लगी आग, आग में दो जिंदा जले, तीन की मौत

Spread the love

बीकानेर। बीती रात हुए भीषण सडक़ हादसे के बाद वाहन में आग लगने से दो जनों के जिंदा जलने सहित तीन जनों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। बताया जाता है क ट्रक का टायर फट गया। जिससे अनियंत्रित होकर एक निजी बस से जा भिड़ा। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। आग में दो जिंदा जल गए। जबकि एक अन्य की मौत हो गई। यह हादसा बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ क्षेत्र में हुआ।आठ घायलों को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जा चुका था। हादसे के बाद बस में फंसे तीन के शव बाहर निकाले गए। इनमें से दो लोग जिंदा जल गए थे।
पुलिस के अनुसार इस हादसे में 25 लोगों घायल हो गए, जिन्हें बस के शीशे तोड़ बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने आसपास से पानी के टैंकर मंगवाकर और दमकल बुलाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया है। हादसे के दौरान आठ लोगों को हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही अनूपगढ़ से पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों के सहयोग से आग बुझाने और घायलों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान आठ घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया। हादसे में उधमसिंह, कृष्ण नायक, भजन कौर, सतपाल, चंद्रपाल, हरिराम , विजयकुमार और एक बालक के घायल होने की जानकारी है। इन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
देर रात तक बचाव कार्य जारी
एसआई जयप्रकाश ने बताया बस से सवारियों को बाहर निकाल लिया गया है। बस में ड्राइवर और कंडक्टर भी थे। ड्राइवर के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, जबकि कंडक्टर के घायल होने की सूचना है। ट्रक में मौजूद लोगों के बारे में भी अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। एसएचओ फूलचंद शर्मा ने बताया कि देर रात 2 बजे तक बस में से तीन शव निकाले गए थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.