


बीकानेर। वर्तमान समय में सोशल मीडिया का जमाना इस कदर हावी हो चुका है कि हर कोई बिना मोबाइल और नेट का इस्तेमाल किए बिना नहीं रहा पा रहा है लेकिन 24 सितम्बर से शुरू होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) को लेकर नेट बंद करने की आ रही अफवाह से हड़कम्प मचा दिया है। सोमवार को लोग व्हाट्स एप सहित संचार संसाधनों के माध्यम से एक-दूसरे से नेट बंद की उड़ रही खबरों की पुष्टि करने का प्रयास करते नजर आए। बात दें कि सोशल मीडिया के माध्यम से 24-26 सितम्बर तक राजस्थान में संपूर्ण लॉकडाउन व नेट बंद की अफवाह आ रही थी। फिलहाल अभी तक इसकी कहीं से भी पुष्टि नहीं हो पाई है। हां इतना जरूर है कि यूजीसी-नेट के साथ-साथ राजस्थान में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा जरूर होने जा रही है। अफवाह में कितना दम है यह तो आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल नेट व मोबाइल से जुड़े लोगों में हड़कम्प मचा हुआ है। ऐसा ही हो कि यह महज अफवाह ही हो। अन्यथा मोबाइल व नेट, नेटवर्किंग से जुड़े लोगों का क्या होगा?