


बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र में कल देर रात एक 14 वर्षीय बालिका बिना बताए घर से निकल गई। जो अभी तक नहीं लौटी है। इस संबंध में बालिका के भाई ने सदर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। एसआई बेगराज के अनुसार परिवादी का कहना है कि उसकी 14 वर्षीय बहन जो रात्रि 11.30 बजे घर से बिना बताये निकल गई है जो अभी तक नहीं लौटी है। इस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर बालिका की तलाश शुरू कर दी है।