बीकानेर के महाराजा गंगासिंह जी की प्रतिमा का दुबई में होगा यशोगान

The statue of Maharaja Ganga Singh ji of Bikaner will be celebrated in Dubai
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के महाराजा गंगासिंह जी व हिन्दुओं के सूरज महाराणा प्रताप, स्वाभिमान तथा बलिदान की देवी महारानी पद्मनी की प्रतिमाओं का दुबई में यशोगान होगा। राजस्थान के वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा अब विदेशी धरती पर उनके यश व संघर्ष की गाथा कहेगी। जयपुर स्थित भारती शिल्पकला स्टूडियो में मूर्तिकार महावीर भारती व निर्मला कुल्हरी द्वारा महाराणा प्रताप अब अपने प्रिय हाथी रामप्रसाद पर सवार प्रतिमा में बनाये जा रहे है जो आगामी माह में दुबई में स्थापित किये जायेंगे अभी तक महाराणा प्रताप अपने स्वामिभक्त चेतक पर सवार प्रतिमाओं में ही देखे गये है विदेशी धरती पर उनकी ये पहली प्रतिमा स्थापित होगी। राजस्थान के राजसी वैभव, बलिदान, स्वाभिमान व रूप सौंदर्य की मूरत महारानी पद्मावती तथा गंगनहर का निर्माण कर राजस्थान के भागीरथ कहलाये महाराजा गंगासिंह की भव्य प्रतिमा भी तैयार की गई है,ये चारों प्रतिमा दुबई में शारजहां में समुद्र के किनारे चोखी ढाणी रिसोर्ट में स्थापित की जाएगी। दुबई एक्सपो में विजिट करने वाले पर्यटकों को भारत के गौरवशाली इतिहास के महत्वपूर्ण अंग रहे इन विभूतियों की अद्वितीय प्रतिमाओ के अवलोकन का अवसर मिलेगा।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.