


बीकानेर। बीकानेर में बरसात के दौरान एक घर की छत्त गिर गई। उस वक्त पिता-पुत्र दोनों घर के अंदर थे। गनीमत रही कि उनको किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। मिली जानकारी के अनुसार दम्माणी चौक स्थित बड़ा गोपाल मंदिर के ठीक सामने स्थित मकान में यह हादसा हुआ। मकान श्रीलाल रंगा का बताया जाता है। हादसे के बाद बेटे ने हिम्मत जुटाते हुए जैसे-तैसे अपने पिता को बाहर निकाला। हादसे के दौरान बरसात हो रही थी।