बारिश से मकान का छजा गिरने से युवक की मौत

The death of a young man due to the fall of the roof of the house due to rain
Spread the love

बीकानेर। पिछले चार-पांच दिनों से लगातार आ रही बारिश शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में आफत बनने लगी है। कई स्थानों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जिले के सेरूणा थाना क्षेत्र में एक मकान के आगे बना छजा गिरने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सेरुणा के सावंतसर में रहने वाले राजाराम बिश्नोई बारिश के बाद मकान के बाहर सो रहा था तभी मकान के बाहर बना छज्जा राजाराम के ऊपर गिर गया जिससे राजाराम पूरी तरह से दब गया और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है राजाराम अकेला ही घर के बाहर छज्जे के नीचे सो रहा था बाकी पूरा परिवार दो पुत्री व पुत्रियां सहित घर के अंदर सो रहा था। घटना की सूचना मिलने पर सेरुणा थाने के एएसआई शिव कुमार मौके पर पहुंचे

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.