आपसी रंजिश के चलते कांच की बोतल से किया हमला, युवक गंभीर रूप से घायल

Due to mutual enmity, attacked with a glass bottle, youth seriously injured
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाने में आपसी रंजिश के चलते एक युवक की कांच की बोतल तोड़ उससे गला रेत हत्या का प्रयास किया गया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस व परिजनों ने युवक को पीबीएम चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। नत्थूसर गेट के बाहर रहने वाला युवक अमन वाल्मीकि पुत्र विक्रम घायल हो गया। घायल ने पर्चा बयान में बताया कि वह अपने घर के बाहर दोस्त की दुकान पर खड़ा था। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी सिकन्दर आया। उसने आते ही उसको पिस्तौल दिखाई। आरोप लगाया कि आरोपी सिकन्दर ने टूटी बोतल से उसका गला रेत दिया। जिससे उसके गले से खून बहने लगा। उसको अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मामले की गंभीरता से लेते हुए इलाज शुरू कर दिया। पुलिस ने घायल युवक के पर्चा बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.